Marianne Bachmeier shot Klaus Grabowski in front of a packed courtroom : एक माँ ने किया अपने हातोसे किया इंसाफ ।

Marianne Bachmeier shot Klaus Grabowski in front of a packed courtroom : एक माँ ने कातिल को बार अदालत मे गोलिओसे भून दिया और सब देखते रह गए ।

तो नमस्कार दोस्तो , जब माँ को पता चलता है की ये अदालत मेरी बेटी के कातिल को सजा नहीं दे सकती, तो उसने भरी अदालत मे मुजरिम को गोलियोसे भून दिया । ये महिला कौन थी , वो मुजरिम कौन था , क्या किया था उसके बेटी के साथ ये सब आज की कहानी मे ।

Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर ) के बारे मे ।

Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )

Marianne Bachmeier

Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )

का जन्म 3 जून 1950 मे जर्मनी मे हुआ था । उसके पिता शराबी थे वो Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )और उसकी माँ को शराब के नशे मे मारते पीटते इस से परेशान होरकर Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )की माँ ने दूसरी शादी की । यहा परभि हालत बही बदले Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )का सौतेला पिता भी दोनों माँ – बेटी को मारता पीटता । इसी बात को लेकर माँ-बेरी मे काफी बहस होती झगडा होता । एक दिन तो ये बहस इस हद तक गई की Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )की माँ ने उसके पति का साथ देते हुवे Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )को घर से बाहर निकाल दिया

इस चिजोसे आप अंदाजा लगा सकते है की Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )की जिंदगी कितने मुश्किल भरी थी । खैर तो इसी बीच 16 साल की Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )प्रेग्नेंट हो जाती है । Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )की कम उम्र के कारण उसे अपने बच्चे को adoption के लिए देना पड़ता है । दो साल बाद Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )फिरसे प्रेग्नेंट हो जाती है इस बार भी उसका बॉयफ्रेंड उसे और उसके बच्चे को अपनाने से माना आर देता है ।

Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )काम-धंधे के लिए वो एक बार मे बार टेंडर का काम करती है ।

इसी बीच बार का मालिक और Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )करीब आते है और एक बार फिर से वो प्रेग्नेंट होजाती है ।

14 Nov 1972 के दिन वो Anna को जन्म देती है ।

Anna

Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )अपने पहले दोनों बच्चो को adoption दे चुकी थी इसी लिए वो Anna की परवरिश की ज़िम्मेदारी लेती है और वो अकेलिए Anna को संबालती है । Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )Anna से बेहत प्यार करती थी

, Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )night शिफ्ट मे कम करती और दिन मे सो जया करफती थी । उसकी ये नॉर्मल जिंदगी चल रही थी और इसी नॉर्मल जिंदगी मे एक दिन भूचाल आता है ।

Anna और मैरिएन मे लढाई ।

7 मे 1980 की तरिखा को Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )और Anna के भिच किसी चीज को लेकर लढाई हो जाती है और Anna गुस्सेसे घर से स्कूल के लिए निकाल जाती है । और इसी लढाई को एक आदमी देखा रहा था । खैर Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )शाम को घर आकार देखती है तो Anna घर पर नहीं थी , तो वो स्कूल पता लगती है तो पता चलता है की Anna तो स्कूल आई ही नहीं वो फिर Anna के दोस्तोसे पता लगाती है । पर उन्हे भी Anna के बारे मे कोई पता नहीं था , Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )परेशान होकर पुलिस मे Anna की गुंशुदगी की रिपोर्ट लिखाती है

अगले ही दिन एक महिला अपने मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन आती है और वो रिपोर्ट मे कहती है की मेरे मंगेतर ने एक बच्चीका क़तल कर दिया है । और इस मंगेतर का नाम था Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की)

Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की)

और ये Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )का पड़ोसी था । Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) पहले भी अपराध से जुड़ा हुआ था , इसपे पहले भी यौन शोषण के मामले दर्ज थे । जब दोनों माँ-बेटी की लड़ाई चल रही थी तब ये 35 साल का क्लोसकी इस लड़ाई को देख रहाता । उसने देखा की Anna गुस्से मे काही जा रही है । Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) ने Anna को अपने घर बुलाया Anna Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) को जानती थी पड़ोसी होने के कारण तो वो भी उसके घर चली गई । Anna को घर मे आता देख Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) के अंदर का शैतान जाग उठा और उसने Anna का यौन शोषण (रेप) किया और ये बात किसी को पता नहीं चले इसी लिए उसने Anna का गला दबाकर हत्या कर दी । और उसके शव को एक कार्ट बोर्ड के बक्से मे डालकर पासी के नहर मे फेक दिया ।

कातिल ने काबुल किया ।

Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) कत्ल का अपराध काबुल कर लिया , पर जब अदालत मे हब ये मामला चला तो उसने एक अलग ही कहानी बताई उसने बताया की “ Anna उसके घर आई और उसने उससे पैसे मांगे जब मैंने पैसे देनेसे माना करदीय तो Anna कहने लकी की तुमने मुझे पैसे नहीं दिये तो मै सबको बता दूँगी की तुमने मेरा यौन शोषण ( रेप ) किया है “ ये बात सुनकर मुजे गुस्सा आया और मैंने उसकी हत्या कर दी ।

जरा आप ही सोचिए की एक 7 साल की बच्ची ऐसा कुछ कहा सकती है क्या । खैर इस बात को सुनकर Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )को काफी गुस्सा आता है ।

ये केस एक बच्ची के हत्या से जुड़ा हुआ था तो ये केस मीडिया मे भी काफी फ़ेमस हुवा । केस अदालत मे काफी देर तक खलता रहा , Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )हर एक सुनवाही पे हजार रहती और उसे हर बार सुनना पड़ता की Anna की गति की वजह सेही ये सब हुआ है और Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )एक गैर जिम्मेदार माँ है

Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) के वकील ने एक और खुलासा किया की पहले जब Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) पे यौन शोषण का मामला था उसके बाद मेडिकल process के जरिये उसने खुद को नपुंसक बना लिया है । और इसकी वजह से उसको गुस्से के दौरे पड़ते है । कोर्ट मे Anna का केस ढीला पड़ने लगा और Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )को लगा की उसका उसके बेटी का कातिल छूट सकता है । इस बात से Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )काफी बैचेन हुवी और उसने अपने बेटी के कातिल को खुद की सजा देने का फैसला किया ।

मैरिएन ने खुद कातिल को सजा दी ।

6 मार्च 1981 की तारीख थी कोर्ट मे केस की सुनवाही चल रही थी तभी Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )ने अपने पर्च से एक पिस्टल निकली और Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) के तरफ चला दी । Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )के मन मे इतना गुस्सा था की वो एक गोली पर ही नहीं रुकी उसने एक के बाद एक 8 गोलीय Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) पे चला दी Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) की मौके पर ही मौत होगाई ।

और उसने Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) के शव की तरफ देखते हुवे कहा “ ये सुवर इसी चीज का हकदर था “ Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )ने अपने बेटी का बदला तो लिया पर अब वो कानून के नजर मे एक मुजरिम बंचुकी थी । Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )लोगो के और मीडिया के नजर मे हीरो बन चुकी थी ।

बाद मे Klaus Grabowski (क्लॉस ग्रेबोव्स्की) के बारे मे पता चला की उसने यौन शोषण के मामले मे बचाने के लिये खुद को नपुंसक दिखा रहा था ।

खैर Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )को इस जुर्म के लिए 6 साल की सजा मिली और वो 3 साल मेही बाहर आई बाहर आने की बाद उसने एक और बार शादी की पर उसकी जिंदकी पहले जैसे नहीं हो पाई ।

साल 1996 को कैंसर की वजहसे Marianne Bachmeier (मैरिएन बॅकमायर )की मौत हो गई मौत के बाद उसी उसकी बेटी Anna के कबर के बगल की दफना दिया ।

तो ये आज की कहानी ।

अगर यही कहानी आपको Google Web Stories मे पढ़नी हो तो यहा क्लिक करे । 

Dr. Harold Shipman The Serial Killer : डॉक्टर हेरोल्ड फ्रेडरिक शिपमेन 250 से ज्यादा औरतों का कातिल।

ये कहानी पढ्नेके लिए यहा क्लिक करे । 

 

Leave a Comment